चार ग्राम विकास अधिकारियों को जारी होंगे नोटिस: सीईओ मीणा

चार ग्राम विकास अधिकारियों को जारी होंगे नोटिस: सीईओ मीणा


जिला परिषद के सीईओ ने नरेगा में सैंकड़ों काम शुरू नहीं होने पर जताई नाराजगी
सुजानगढ़ (नि.सं.)। जिला परिषद के सीईओ पीआर मीणा ने पंचायत समिति के प्रशासन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 1664 काम आपने शुरू ही नहीं किए और 4 हजार नए कामों के प्रस्ताव भेज दिऐ। आप लोगों के क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में काम बाकी चल रहे हैं और आप लोक काम क्यों नहीं शुरू करवा पा रहे हैं। सीईओ ने कहा कि गोपालपुरा में 108 काम चालू नहीं हुए हैं और वहां पर नरेगा के तहत 299 कार्यों के और प्रस्ताव भेज दिये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रणधीसर में 154 काम चालू ही नहीं किए गए और नए काम के 6 सौ से ज्यादा प्रस्ताव भेज दिये। खुड़ी के 104 काम शुरू ही नहीं किए गए और नए कामों के 177 प्रस्ताव भेज दिये। चरला के 129 काम चालू नहीं किए और 211 नए प्रस्ताव भेज दिए। जिस पर सबंधित ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा कि इनमें से अधिकांश व्यक्तिगत कार्य हैं। जिस पर सीईओ ने कहा कि आपने जो नए काम भेजे हैं, उनमें भी व्यक्तिगत हैं। सीईओ ने कहा कि चारों पंचायतों के 1 सौ से ज्यादा काम शुरू ही नहीं किए गए, जो ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही को दर्शाता है। सीईओ ने मीडिया को बताया कि चारों पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों भंवरसिंह, भंवरलाल, रामपाल को नोटिस जारी किए जायेंगे। 
 इसी प्रकार श्रम व मजदूरी का अनुपात कई पंचायतों में सही नहीं मिलने पर भी कई ग्राम विकास अधिकारियों को सीईओ ने नसीहत दी और इसे सुधारने के लिए कहा। वहीं जिला परिषद के एक्सईएन कहा कि नरेगा के प्रत्येक कार्य की सीसी जमा क्यों नहीं करवाई जा रही है, इस पर ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक कार्य की सीसी दी जा रही है। जिस पर लेखाकार ने मना कर दिया और कहा कि नरेगा के प्रत्येक कार्य की सीसी नहीं जमा करवाई जा रही है। इसी प्रकार नरेगा कार्यो में कम प्रगति मिलने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को भी सीईओ ने नसीहत दी। दूसरी ओर गांवों में चल नरेगा कार्यों में लोगों को मजदूरी कम मिलने पर सीईओ ने गहरी नाराजगी जाहिर की। शोभासर में 155 रू. मजदूरी मिलने के मामले को इंगित करते हुए मीणा ने समस्त जेटीए से कहा कि मजदूरी बढ़ाने के लिए जितने प्रोविजन हैं, सब लागू करके मजदूरों को अधिक से अधिक फायदा दिलावें। इसी प्रकार विकास अधिकारी शिव कुमार शर्मा को नरेगा के तहत लिए गए एस्टीमेट, कार्यों और पूर्ण कामों की सीसी चैक करने के निर्देश भी दिए गए। इसी प्रकार नरेगा में 8 दिन से अधिक विलंबित भुगतानों के मामले को भी सीईओ ने गंभीरता से लेकर समुचित निर्देश दिये। इस दौरान पंचायत समिति के सहायक अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी जीवणराम नेहरा, जुगलकिशोर, कमलकांत बैदी, पंचायत प्रसार अधिकारी रामानंद फलवाड़िया, घनश्याम भाटी सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।