सैंकड़ों लोगों ने किया तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन 

सैंकड़ों लोगों ने किया तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजला जिला जनादेश प्रदर्शन के तहत सैंकड़ों लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर सामूहिक प्रदर्शन किया और इसी सत्र में सुजला क्षेत्र को जिला घोषित करने की मांग की। विजयपाल श्योराण ने बताया कि आजादी से पहले हमें जिले का गौरव प्राप्त था और अब इस गौरव को हम हासिल करके ही दम लेंगे। वहीं प्रदर्शन के बाद सभी लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर इसी बजट सत्र में सुजला जिला घोषित करने की मांग की। विजयपाल श्यारोण ने बताया कि 20 जनवरी को क्षेत्रीय विधायक के आवास भी सवा एक बजे से दो बजे तक धरना प्रदर्शन कर जिला बनाने की मांग को और ज्यादा बुलंद किया जायेगा। 
 प्रदर्शन के दौरान सुजला महासत्याग्रह संयोजक श्रीराम भामा, सर्व समाज संघ के एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित मौसूण, विकलांग कल्याण समिति के साबिर खान, जनहित मोर्चा के जगदेव बेड़ा, मुमताज काजी, महबूब बड़गुजर, पूनमचंद मेघवाल, सुजलाम जनसेवा संगठन के देवाराम माली, बार संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार दाधीच, एडवोकेट सन्तोष सोनी, नरेश सिंवर, रिटायर्ड आईएएस राजेन्द्र कुमार नायक, सुजला संघर्ष समिति के श्याम सुन्दर सोनी, पार्षद मनोज पारीक, नरेंद्र गुर्जर, रामकिशन सिहोता, दिव्यांग नेता अख्तर खान कायमखानी (चूरू), शीतल चैधरी (तारानगर), एडवोकेट सलीम खान गाजी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने नारेबाजी की और जिला बनाने की मांग की। इसी प्रकार 21 जनवरी को एसडीएम कार्यालय के बाहर जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारियां भी दी गई।