विधायक ने किया 35 लाख के चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय राजकीय बगड़िया अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत की खबर है। यहां पर विधायक मनोज मेघवाल ने चिकित्सा विभाग से मिली टूर्न आॅट मशीन व एक अतिरिक्त एक्स रे मशीन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि टीबी की परफेक्ट जांच व मरीजों के उपचार में टूर्न आॅट मशीन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। विधायक ने कहा कि अस्पताल पर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त एक्स रे मशीन का लोकार्पण भी किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के एक्स रे सरकारी अस्पताल में ही हो सकें और मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में पीएमओ डाॅ. सुरेश कालानी ने दोनों मशीनों की उपयोगिताओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सभापति निलोफर गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, मोहम्मद ईदरीश गौरी, भामाशाह पवन कुमार तोदी, जगदीश भार्गव, डाॅ. योगिता सक्सेना, पार्षद आसिफ अली चैहान, पार्षद मधु बागरेचा, सुनीता रावतानी, रामावतार शर्मा, शकूर सब्जीफरोश, फारूक भूट्टा, पार्षद मुकुल मिश्रा, राजेंद्र गिड़ीया, बजरंग सेन, केसरसिंह, मोहम्मद असलम मौलानी, जब्बार क्याल, विद्याप्रकाश बागरेचा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। टूर्न आॅट मशीन लोकार्पण के दौरान लैब के राजेश गौड़, छगनलाल ढ़ाका सहित अनेक लोग मौजूद रहे। लोकार्पण के बाद मो. असलम मौलानी, सेजू खां ने विधायक को बताया कि कई बार ईसीजी मशीन उपर की ईमारत में गई हुई होने के कारण नीचे मरीज ईसीजी का इंतजार करते रहते हैं। जबकि अस्पताल में और भी ईसीजी मशीन उपलब्ध हैं। इसलिए उपर और नीचे के वार्डों के लिए अलग-अलग ईसीजी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जावे। जिसके बारे में पीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश विधायक ने दिये। ज्ञात रहे कि एक्स रे मशीन करीब 10 लाख की लागत की है। जबकि टीबी जांच की मशीन करीब साढ़े 25 लाख की लागत की है।