51 लोग करेंगे सामूहिक भूख हड़ताल

51 लोग करेंगे सामूहिक भूख हड़ताल


सुजानगढ़ (नि.सं.)। मुख्यमंत्री के मौलासर दौरे के दौरान सामूहिक भूख हड़ताल सुजला जिला बनाओ आंदोलन को लेकर की जायेगी और 51 लोग सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। सुजला महा सत्याग्रह के संयोजक व पूर्व पार्षद श्री राम भामा ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री सुजानगढ़ आएंगे सर्व समाज के सहयोग से उनका सुजला जिला बनाओ मुख्यमंत्री महा घेराव निश्चित रूप से करेंगे। एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल ने कहा कि 1000 से ज्यादा ज्ञापन दिए जा चुके हैं, 800 दिन से ज्यादा धरने हो चुके हैं, 20,000 से ज्यादा हस्ताक्षर भेजे जा चुके हैं, सुजला संगम, सुजला महारैली, मानव श्रंखला, सद्बुद्धि यज्ञ, मशाल जुलूस, हजारों लोगों द्वारा गिरफ्तारियां दी जा चुकी हैं। सैकड़ों बार प्रदर्शन किए गए, कई दिनों तक बाजार बंद रहे और 40 से ज्यादा स्थानों पर चक्का जाम के बाद भी राजस्थान सरकार सुजला जिला बनाने के लिए कोई कदम उठाती, तो ये जनहितों के साथ सीधा-सीधा कुठाराघात है। सुजला सत्याग्रही नवीन कुमार फलवाड़िया, प्रवासी मोहम्मद सलीम भाटी, विजय पाल श्योराण, धनराज आर्य आदि ने भी विचार प्रकट किए।