चूरू शहर में दिन के उजाले में लूट की वारदात का आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

चूरू शहर में दिन के उजाले में लूट की वारदात का आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में


चूरू। शहर के पर्यटन के मुख्य केन्द्र मालजी के कमरे के पास पांच दिन पहले षड्यंत्र रचकर लूट की वारदात करनेवाले आरोपी को बुधवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मालजी के कमरे के पास 8अप्रैल को भरी दोपहरी 13 लाख 30हजार रुपए लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दिल्ली भागने का प्रयास कर रहे लूट में शामिल आरोपी को धरदबोचा। बताया जाता है कि वारदात के बाद छुपा रहा आरोपी लूट करने से पहले कारोबारी के यहां नौकरी कर रहा था।
सीआई मदनलाल स्वामी के अनुसार मौहल्ला तेलीयान निवासी मोहम्मद सलीम तेली62 ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसके लोहे के सरियों की एजेंसी है। सरियों का पेमेंट उसे पार्टी को करना था। 8 अप्रैल को सुबह 9बजे के करीब उसकी दुकान पर काम करने वाले अयूब लीलगर बाइक से रवाना होकर मालजी के कमरे के पास पहुंचा। तभी पीछे बाइक पर दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक के टक्कर मारी और 13 लाख 30 हजार रुपये का भरा बैग छीनकर भाग गए। 
पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और वारदात के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस को दुकान पर काम करनेवाले अयूब लीलगर पर शक हुआ। पुलिस ने बुधवार को दिल्ली की ओर भागने के प्रयास कर रहे आरोपी अयूब लीलगर को चूरू रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो प्रारभ में यह सामने आया कि आरोपी अयूब ने उस्मानाबाद कॉलोनी के अपने मित्र आदिल खां व फिरोज खां के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा और अपने मालिक की दुकान से रुपए ले जानेवाले मार्ग की रेकी करवाई। तीनों षड्यंत्रकारियों का फोन पर सम्पर्क रहा और आपस में मिलबांटकर की योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश जोरों से कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही लूट के शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।