डबल इंजन सरकार ने एक साल में किए अभूतपूर्व विकास कार्य: राज्य मंत्री संजय शर्मा
अलवर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प का एक वर्ष पूरा होने पर मूंगस्का स्थित वन विभाग नर्सरी में 366 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर समर्थकों, एनजीओ और आमजन ने भी भाग लिया।
मंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के "हरियालो राजस्थान" अभियान की सराहना करते हुए 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाने के संकल्प में आमजन को भागीदारी का आह्वान किया।
विकास कार्यों पर जोर
उन्होंने कहा कि एक वर्ष में अलवर जिले में पेयजल, सिंचाई, मातृवन में 10,000 पौधे, जयसमंद से नटनी का बारा तक कैनाल निर्माण और शिवाजी पार्क में पीएचसी को सीएचसी में बदलने जैसे कई प्रोजेक्ट्स तेजी से पूरे हो रहे हैं। सिलीसेढ़ झील से पेयजल योजना और बायोलॉजिकल पार्क जैसे महत्वपूर्ण कार्य जारी हैं।
सहयोगियों का आभार
मंत्री ने अपने संकल्प में सहयोग देने वाले समर्थकों, वन विभाग और आमजन का आभार जताया और इस मुहिम को जारी रखने की अपील की।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मंगलराम कोली समेत कई अधिकारी और समर्थक उपस्थित रहे।