राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण जल्द निपटाएं: जिला कलक्टर 

राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण जल्द निपटाएं: जिला कलक्टर 

सवाई माधोपुर:
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने गुरुवार को बौंली एसडीएम कार्यालय और मित्रपुरा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व न्यायालय में 5 साल से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।  

राजस्व और प्रशासनिक निर्देश: 
कलक्टर ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों और सीमाज्ञान से संबंधित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अवैध बजरी खनन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए विभागीय संयुक्त टीम गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंचाने और खुले बोरवेल ढकने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

मित्रपुरा थाने का निरीक्षण:  
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मित्रपुरा पुलिस थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपराधियों के रजिस्टर और मालखाने की जांच के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की।  

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह, और थानाधिकारी यशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।