आज से जयपुर फैशन एक्सपो 2025 का आगाज

जयपुर। सीतापुरा के चंदन वन में शुक्रवार और शनिवार को जयपुर गारमेंट क्लब द्वारा आयोजित "जयपुर फैशन एक्सपो 2025" का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा करेंगे। यह दो दिवसीय गारमेंट एक्सहिबिशन फैशन और व्यवसाय के संगम का प्रमुख आयोजन है।
मीडिया प्रभारी मोहित टेलर ने बताया कि इस बार ब्लैक एंड व्हाइट थीम और पेस्टल कलर चार्ट के साथ गोटा पत्ती, सिक्वेंस स्ट्रिप प्रिंट, सांगानेरी और बगरू प्रिंट जैसे परिधानों को डिस्प्ले किया जाएगा। एक्सपो के टाइटल स्पॉन्सर बी.टी.डब्ल्यू, फूड स्पॉन्सर बी.डी.एस. रियलिटी दुबई और स्टार स्पॉन्सर जुनीपर हैं।
समर और वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए एथनिक और फ्यूजन वियर की श्रेणी में अनारकली, कुर्तियां, प्लाजो सूट सेट, इंडो-वेस्टर्न लहंगा और अन्य परिधान आकर्षण का केंद्र होंगे। आयोजन में देश-विदेश के गारमेंट एजेंट और बायर शामिल होंगे। नेपाल, यूएसए, लंदन और भारत के प्रमुख शहरों के होलसेलर यहां जयपुर और अन्य शहरों के मैन्युफैक्चरर्स से ऑर्डर करेंगे।
जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन और कोर कमेटी के सदस्य शंकर जोशी ने बताया कि इस प्लेटफार्म से जयपुर और अन्य मैन्युफैक्चरर्स को बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। आयोजन में कपास, रेयॉन, शिफॉन, सिल्क और जोरजेट से बने परिधानों का प्रदर्शन होगा। एक्सपो का उद्देश्य मैन्युफैक्चर से होलसेलर तक सीधा व्यापार बढ़ावा देना है।