रेलवे  की कंडम क्वार्टर्स असामाजिक तत्वो का बनी अखाड़ा

रेलवे  की कंडम क्वार्टर्स असामाजिक तत्वो का बनी अखाड़ा


सियाराम बाबा की बगीची के समीप है क्वार्टर्स श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी
रेल्वे विभाग की अनदेखी

फुलेरा ( राजकुमार देवाल) रेलवे विभाग की लापरवाही कहीं जाए या अनदेखी जिसके चलते कस्बे की व्यस्तम एवं पास ही कॉलोनी स्थित सियाराम बाबा की बगीची के पास विभागीय खाली पड़ी क्वार्टर जर्जर अवस्था में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है । कभी यह क्वार्टर्स रिहायसी थी । जब इनमे रेलवे विभाग के कर्मचारी निवास करते थे । तब इनकी रौनक फलीभूत थी । परंतु कई वर्षों पूर्व इन क्वार्टर्स को विभाग द्वारा कंडम घोषित कर दिया । इसके बावजूद भी क्वार्टर को रेल विभाग ने अब तक तोडा नहीं है । नतीजन शाम ढलते ही नशेडियो व असामाजिक  तत्वों की महफिल जम जाती है । इससे इन जर्जर खाली पड़ी क्वार्टर्स के आसपास रहने वाले परिवारों का आए दिन इन नशेडियो तथा असामाजिक तत्वों से किसी ने किसी बात पर अनबन होती रहती है । तथा बिना धणी धोरी के खाली पडी  इन क्वार्ट्रस मे असामाजिक तत्व एव आवारा पशुओं का अखाड़ा बन गई है । जहां यह पशु मल मूत्र त्याग कर यहां गंदगी का आलम बना रहे है । जो पिछले कई समय से आवारा पशु एवं सूअर क्वार्टर्स में घुस जाते हैं । और कई बार यह पशु इन क्वार्टर्स में मर भी जाते हैं । गौरतलब है कि इन बदहाल क्वार्टर्स के मात्र 10 गज की दूरी पर सियाराम बाबा की बगीची है । जहां सुबह शाम सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु भक्तों का यहां आवागमन रहता है । वहीं कस्बे की पास कॉलोनी निवासी भी यहां से आवागमन करते हैं । यह सुनी पड़ी बदहाल क्वार्टर्स आमजन के लिए एक बहुत बड़ी समस्या व परेशानी का सबब बन गई है। वहि आसपास के लोग भी यहां पर कचरा फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं जिससे आवागमन करने वालों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है । जबकि केंद्रीय व राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे देश में सभी विभागों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए इस पर करोड़ों रुपए सरकार की ओर से व्यय कर स्वच्छता को मुख्यधारा से जोड़ा है । परंतु रेलवे विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई । जो जनता की भावनाओं पर कुठाराघात है ।