मौजास स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

जयपुर टाइम्स
मंडावा(निस)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजास में 12 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव पदोन्नत प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने की। मुख्य अतिथि गणपत सिंह बिशू व विशिष्ट अतिथि व्याख्याता राजीव कुमार धायल उपस्थित रहे। नव पदोन्नत प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 में अध्यनरत छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है। इस अवसर पर व्याख्याता जितेंद्र मील, राकेश एचरा, जयचंद भड़िया, हितेंद्र मीणा, विजय लक्ष्मी जांगिड़, शारीरिक शिक्षक योगेंद्र दुलड़, सुभाष मीठारवाल, राकेश कांटीवाल, राहुल चोपड़ा, महावीर प्रसाद, बबीता कुमारी, संगीता भड़िया व पूजा सिंह उपस्थित रहे।