पेहल के गोरक्षनाथ आश्रम का मेला आस्था का केंद्र - मंजीत धर्मपाल चौधरी
मुंडावर विधायक ने किया वार्षिक मेले का उदघाटन , सत्संग व आम भंडारे का हुआ आयोजन
मुंडावर। पेहल के गोरक्षनाथ आश्रम का मेला लोगों की आस्था का केंद्र है यह कहना है मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी का जो अलवर जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के गांव पेहल के अनन्त श्री गोरक्षनाथ आश्रम के दो दिवसीय वार्षिक मेले के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विधायक मंजीत ने कहा कि देश भर से साधु संतो और श्रद्धालुओं का पेहल आना बताता है कि यह पवित्र भूमि है और यहां के निवासी बड़े भाग्यशाली हैं जिन्हे यहां जन्म लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। विधायक मंजीत ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से ही उन्होंने सदा कार्य किया है और सदा समाज हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर आश्रम महंत प्रभातीनाथ महाराज ने कहा कि संतो का कार्य सदैव राष्ट्र के हित में कार्य करने के लिए समाज को प्रेरित करना है। महंत प्रभातीनाथ महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म के प्रत्येक व्यक्ति को गौ सेवा करनी चाहिए और गौ माता व अपने धर्म की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि भाजपा के अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया ने भी संत गणों को समाज का पथ प्रदर्शक बताया। इस अवसर पर मुंडावर प्रधान प्रतिनिधी महेश गुप्ता , पेहल सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चौधरी , मुंडावर सरपंच प्रतिनिधि सोनू भारद्वाज, आरआर कॉलेज अलवर के प्राचार्य डॉ हुकम सिंह निर्भय , अनिल जांगिड़ और अलवर फोटोग्राफर संघ के जिलाध्यक्ष सुनील रामेजा आदि मौजूद रहे ।
मेले के उदघाटन समारोह के पश्चात रात्रि में भव्य सत्संग समारोह आश्रम महंत प्रभातीनाथ महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसमें कुतीना के रामकुमार नाथ , बांदीकुई के मंगलनाथ , जाट बहरोड़ के फूलनाथ , बूटोली के शोभानाथ , जयपुर के छोटूनाथ , भर्तृहरि के भैरूनाथ , बबेड़ी ( राजगढ़ ) की संत मीराबाई और बड़ली के बुधनाथ आदि संतो के सानिध्य में देश भर से आई सत्संग मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी ।
आश्रम के वार्षिक मेले के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह आश्रम से गांव में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 108 कलश लिए महिलाएं थी । शोभायात्रा में 7 घोड़े , 2 ऊंटों और 6 झांकियों के साथ दिल्ली के बैंड ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति भी दी । इसके बाद पूरे दिन मेले का आयोजन किया गया , जिसमें दूर दराज से आए श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने आश्रम में मत्था टेक मनौतियां मांगी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । मेले में आश्रम महंत से आशीर्वाद लेने पहुंचे अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर का भी आश्रम की ओर से स्वागत किया गया।