यह बजट जनता के जीवन को बेहाल करने वाला बजट है - मंत्री जूली

यह बजट जनता के जीवन को बेहाल करने वाला बजट है - मंत्री जूली

 अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने केन्द्र सरकार के बजट को घोषणाओ, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात करार देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोराना काल में जनता के लिए संजीवनी साबित हुई मनरेगा जैसी जीवदायिनी योजना के बजट को 33 प्रतिशत कम कर केन्द्र ने गरीब के हलक पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से नौजवान जहां अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है वही महिला, आदिवासी तथा सामाजिक न्याय एवं बाल विकास विभाग को एनडीए सरकार के इस बजट ने एजेण्डे में शामिल ही नहीं किया है। कोराना के बाद देश में उपजे हालात के बाद जो उम्मीदे जनता इस बजट से कर रही थी उसके विपरीत यह बजट जनता के जीवन को बेहाल करने वाला बजट है। जुमले वाले इस बजट को देश का आवाम समझ गया है कि यह सरकार पूंजीपति लोगों के हाथ का खिलौना है। अलवर जिले की जनता के लिए वरदान ईआरसीपी को राष्ट्रीय दर्जा नहीं देकर जनता को निराश किया गया है। इसलिए आगामी चुनाव में जनता एकराय होकर केन्द्र सरकार के ताबूत में अंतिम कील ठोकेगी।