रावतसर में जिला कलक्टर ने जन समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण, अधिकारियों को दिए निर्देश
रावतसर, 6 नवंबर। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया। इस जन सुनवाई के दौरान पानी, बिजली, पेंशन, राजस्व और पंचायतीराज विभाग से जुड़े 21 परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को विद्युत मीटर और पोल लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि बिजली और पीएचईडी विभाग की समस्याओं का तत्काल समाधान होना चाहिए। कलक्टर डाबी ने बताया कि रात्रि चौपाल का आयोजन ग्रामीणों तक प्रशासन की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे ग्रामीणों को उपखंड या जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन द्वारा प्रस्तुत परिवेदनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है, और उनके निस्तारण के लिए उत्तरदायित्व तय किया जा रहा है। जिला प्रशासन आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हरसंभव प्रयास करेगा। रात्रि चौपाल में बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमा राम, पुलिस उपअधीक्षक रमेश शर्मा, विकास अधिकारी ओंकारदान, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।