जिला कलेक्टर ने मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण, श्रमिकों से संवाद कर ली समस्याओं की जानकारी वेतन भुगतान, छाया और पानी की व्यवस्थाओं पर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 6 नवंबर। जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को पंचायत समिति खंडार में मनरेगा योजना के तहत बहरावंडा खुर्द और बाड़पुरा के समीप मानसरोवर मुख्य नहर और माइनर नहर के मरम्मत और सिल्टिंग कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से संवाद कर उनकी उपस्थिति, जॉब कार्ड, छाया, पानी की व्यवस्था, और समय पर वेतन भुगतान के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने श्रमिकों को 90 दिनों का मनरेगा कार्य पूर्ण कर श्रमिक कार्ड बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से काम की मांग संबंधी प्रपत्र 6 की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए और मनरेगा कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता गोपाल दास मंगल, तहसीलदार पुष्कर सिंह, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।