बीस सूत्री कार्यक्रम में जिले को राजस्थान के अग्रणी जिलों में लाने का करें प्रयास

बीस सूत्री कार्यक्रम में जिले को राजस्थान के अग्रणी जिलों में लाने का करें प्रयास


सवाई माधोपुर, 13 मार्च। बीस सूत्री कार्यक्रम एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कार्ययोजना बनाकर 90 प्रतिशत तक लक्ष्य अर्जित कर बीस सूत्री कार्यक्रम में जिले को राजस्थान के अग्रणी जिलों में लाने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि पंचायतीराज की योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रूचि लेकर आमजन को लाभांवित करवाने का कार्य करें। उन्होंने राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के लिए आवश्यक रिवॉलविंग फण्ड की कमी दूर करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में संबंधित विभागीय अधिकारियों को 90 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश प्रदान किए। वहीं जल जीवन मिशन में हर घर नल कनेक्शन देने के लक्ष्य में सुधार करने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीताराम मीना को प्रदान किए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा को पंचायतराज से संबंधित सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ब्लॉक एवं पंचायत स्तरीय बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य आयोजना अधिकारी द्वारा जिले के तीन अन्य पिछड़े ब्लॉकों, (गंगापुर सिटी, बामनवास तथा खण्डार) से संबंधित 35 पैरामीटर के बारे में सभी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सूचना भिजवाने की मांग की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजीविका विभाग, पीएचईडी, ग्रामीण विकास विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया की जिन बिंदुओं में विभाग को सी श्रेणी रैंक प्राप्त है उन्हें ए श्रेणी में लाने के लिए प्लानिंग कर उपलब्धि अर्जित करें। साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, शुद्ध पेयजल, ग्रामीण सड़क आदि के मुद्दों पर विशष जोर दिया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, एडीपीएस रूबी अंसार, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 13 पीआरओ 2 एवं 3 समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी।