जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 27 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने जिला कारागृह सवाई माधोपर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिला कारागृह में कीटनाशक के छिड़काव, सीवरेज, बंदियों को कैंटीन की सुविधा, सूखे व गीले कचरे के अलग-अलग निस्तारण, जेल में विजिटर्स रूम, रसोई घर, पीने के पानी, बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से संवाद व पूछताछ, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, पीने के पानी की सुविधा, रसोई-घर एवं बैरको की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने कारागृह के रसोई घर, शौचालय व अन्य परिसर की साफ-सफाई के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बीमार बंदियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित रमेश उपाध्याय कारापाल जिला कारागृह सवाई माधोपुर ने बताया कि कारागृह में पुरूष बंदियो के लिए दो एवं महिला बंदी के लिए एक बैरक है। कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से भी पूछताछ कर निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान महेश चन्द शर्मा (हैण्ड कॉस्टेबल) कार्यवाहक जेलर जिला कारागृह,  मुनिषा शर्मा हैण्ड कॉस्टेबल सहित कारागृह स्टाफ आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- 27 पीआरओं 9 जिला कारागृह का निरीक्षण करती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव।