सवाई माधोपुर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने में दें सहयोग

सवाई माधोपुर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने में दें सहयोग


सवाई माधोपुर, 27 मार्च। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, स्वच्छता, सम्पर्क, लाईट्स सहित अन्य विभागीय योजनाओं एवं कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में विद्युत की नियमित रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसानो एवं आम उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। बिजली के झूलते तारों को कसवाए जाए ताकि जन व पशु हानि से बचा जा सकें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति का कन्टिजन्ट प्लान तैयार करवाए ताकि आमजन को पेयजल आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आए।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री को टेग किए जाने वाले ट्वीट्स एवं परिवादों का जिला स्तरीय अधिकारी शीघ्र जवाब दे, जिन परिवादों व समस्याओं का उनके स्तर पर निराकरण नहीं हो सकता है उनका भी जवाब संबंधित प्रार्थी से चर्चा कर अधिकारी जवाब बनवाकर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
सवाई माधोपुर शहर और पार्को को रखे स्वच्छ, बनाए आकर्षक:- जिला कलक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। शहर को एवं यहां के पार्को को स्वच्छ व सुन्दर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना को शहर को नियमित रूप से स्वच्छ बनाए रखने के संबंध में नगर परिषद् के 5-6 अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन अधिकारियों को प्रतिदिन 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलकर शहर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरूस्त करने, नागरिकों को अपने घर का कचरा नगर परिषद् के कचरा संग्रहण वाहन में डालने, व्यापारियों को डस्टबिन रखने, ठेले वालों, फास्टफूड विक्रेताओं को डस्टबिन रखने तथा उपभोक्ताओं को कचरा कचरा पात्र में डालने के लिए कहने की बात जिला कलक्टर ने कहीं। उन्होंने इस दौरान शहर के पार्को में लगी घास व हेजफेन्सिंग की नियमिति रूप से कटाई एवं पार्को में सफाई, मरम्मत एवं निर्माण कार्यो की आवश्यकता है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करवाएं ताकि यहां के नागरिकों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सकें।
उन्होंने शहर की सफाई के लिए इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में नियोजित श्रमिकों को दस-दस मीटर में टीमे गठित कर झाड़ियों की कटाई, दीवारों की रंगाई व पुताई करवाने के निर्देश भी नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना को दिए।
गांवों को बनाए स्वच्छ सुन्दर:- जिला कलक्टर ने जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया को ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से पार्क निर्माण, स्वच्छता सहित अन्य सजावटी एवं बहुउपयोगी कार्य करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री अगले माह ब्लॉक स्तर पर करेंगे अधिकारियों एवं लाभार्थियों से संवाद:- जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का अगले माह से राजस्थान के जिलोें के ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री के दौरे के लिए राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम, उनकी विभागीय योजनाओं एवं कार्यो, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति का रंगीन प्रिन्ट आउट निकलवा लें। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को इस संवाद कार्यक्रम के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश देने के लिए कहा है। उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री महोदय के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सम्पर्क पोर्टल एवं लाईट्स प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, अधीक्षण अभियान्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना, अधीक्षण अभियान्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीताराम मीना, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीना, सहायक निदेशक अजय शंकर बैरवा, उप निदेशक उद्यान चन्द्रप्रकाश बड़ाया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मनोज कुमार मीना, डीईओ सैकेण्ड्री घनश्याम बैरवा, सीडीईओ कालूराम बैरवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।