राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए तैयारी बैठक आयोजित

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए तैयारी बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 17 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने 13 मई, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारीगण व प्रतिनिधिगण के साथ बैठक आयोजित की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि 13 मई, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाना है। इस लोक अदालत में रेवेन्यू से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की जाएगी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आमजन में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, पक्षकारान को राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
साथ ही अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा करवाने तथा लोक अदालत में अधिकाधिक निस्तारण के विशेष प्रयास करने हेतु बैक एवं वित्तीय संस्थाओं के प्री लिटीगेशन प्रकरणों के निस्तारण करवाने, अधिकाधिक प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों को रैफर किये जाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सीताराम मीना एस.ई. पीएचईडी सवाई माधोपुर,एस के अग्रवाल एस.ई. जेवीवीएनएल सवाई माधोपुर, के.एल. बडौदिया एक्स ई एन जेवीवीएनएल सवाई माधोपुर, मुकेश कुमार महावर एसडीओ बीएसएनएल सवाई माधोपुर, मस्तराम मीना बीएसएनएल विभाग सवाई माधोपुर सहित अन्य अधिकारीगण व प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।