सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अग्रदूत बनेंगे युवा

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अग्रदूत बनेंगे युवा


कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी
सवाई माधोपुर, 3 फरवरी। अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर हेमन्त सिंह ने शुक्रवार को जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों एवं नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर युवाओं को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ विभाग द्वारा प्रारम्भ किए गए सुजस मोबाइल एप के बारे में जानकारी प्रदान की।
राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के दिशा में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, इसके लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक अभिनव पहल की है। सरकारी योजनाओं की पर्याप्त जानकारी के माध्यम से हम ना केवल स्वयं लाभांवित हो सकते हैं, बल्कि हम जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवा सकते हैं। इस उद्देश्य से जिले के कोचिंग संस्थानों में युवाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं प्रचार सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, एक रुपए किलो गेहूं योजना, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पालनहार योजना सहित सरकार की तमाम योजनाओं की पात्रता एवं प्रक्रिया की बारीकियां युवाओं के साथ साझा की। उन्होंने सरकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी हासिल करने के लिए बच्चों को अपने मोबाइल में सुजस एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया।
सहायक निदेशक ने बताया कि युवा प्रतिभागी एवं आमजन के लिये “सुजस मोबाइल एप” बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है इस एप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागी इसके माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा समय-समय पर प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास, फैक्ट चेक न्यूज, 4 वर्ष के उपलक्ष्य में तैयार करवाये गये जनघोषणा पत्र, सफलता की कहानियां, सरकार के फलैग्शिप कार्यक्रम और उपलब्धियां, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण निर्णायक उपलब्धियां सहित अन्य योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डीआईपीआर के सुजस ई-बुलेटिन, दैनिक ई-बुलेटिन, पॉडकास्ट और वीडियों बुलेटिन मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के लिए 8302130052 पर मिस्डकॉल कर सकते हैं।
इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक हर्षित खण्डेलवाल, एएमजी कम्पीटिशन एकेडमी के संस्था प्रधान अफसार अहमद, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना, कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 3 पीआरओं 1 एवं 2 सुजस मोबाइल एप की जानकारी देते सहायक निदेशक हेमन्त सिंह।