मोबाईल वैन से होगा बाल विवाह अभियान व राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार
सवाई माधोपुर, 17 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन वाहन संख्या आर.जे. 14 पीसी 7573 को सोमवार को जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना के निर्देशन में जिला प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि मोबाईल वैन को जिला न्यायालय परिसर से ग्राम पंचायत सिणौली, सुनारी, बन्धा, अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भगवतगढ, अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत जौला, क्यावड से होते हुए खेरदा पुलिया तक ले जाया गया।
मोबाईल वैन द्वारा उपस्थित आमजन को विधिक सहायता संबंधी जानकारी, बाल विवाह अभियान 1 अप्रैल से 30 जून, 2023 के तहत बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा इन्हें रोकने के कानूनी उपायों एवं दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी, निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का निस्तारण, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई, 2023 एवं नालसा व रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी योजनाओं इत्यादि की जानकारी दी गई। इस दौरान आमजन को कानूनी जागरूकता के पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया।
फोटो कैप्शन:- 17 पीआरओं 4 मोबाईल वैन को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना करती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव।