कस्बे में रात में बाहरी लोगों का न हो जमावड़ा

कस्बे में रात में बाहरी लोगों का न हो जमावड़ा


सवाई माधोपुर, 17 अप्रैल। शांति समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की उपस्थिति में मलारना डूंगर पुलिस थाने में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सीएलजी सदस्यों से संवाद कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मदरसा पैराटीचर संघ जिलाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि चुनावी वर्ष है। ऐसे में रात के समय बाहरी क्षेत्रो से असामाजिक तत्व आकर माहौल खराब कर सकते है। गंगापुर में ऐसे लोगो का अक्सर जमावड़ा रहता है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए एसएचओ को निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत के सहयोग से कस्बे के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वाशन दिया।
बैठक में नवल किशोर मंगल ने श्मशान घाट के आवंटन व श्मशान तक रास्ता बनाने की बात कही। इस पर कलक्टर ने एक सप्ताह में सीमाज्ञान कर सिवायचक भूमि से श्मशान का रास्ता बनाने व भूमि आवंटन का प्रस्ताव भिजवाने के एसडीएम को निर्देश दिए।
इसी प्रकार मकसुदनपुरा गांव में राजकीय प्राथमिक अस्पताल के लिए आवंटित भूमि पर पुनः अतिक्रमण करने व निमोद-टिगरिया गांव के बीच मोरेल नदी सीमाज्ञान का मामला भी सामने आया। मलारना डूंगर उपखण्ड क्षेत्र के किसी भी अस्पताल में मोर्चरी नहीं होने की बात भी रखी गई। इस पर कलक्टर ने मोर्चरी के लिए चिकित्सा विभाग से बात कर बनवाने का आश्वाशन दिया। सीताराम गुर्जर ने मलारना डूंगर गोशाला के लिए भूमि आवंटन की मांग की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव में भूमि विवाद के मसले आपसी रजामंदी से निपटाए। अपराध व अपराधियो के मूवमेंट का पता चलते ही तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के लिए राहत नहीं है।
इस दौरान कलक्टर ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। यहां जो भी समस्या बताई गई है उनका समाधान जल्द किया जाएगा।