देवस्थान मंत्री कुमावत का प्रजापति समाज ने किया अभिनन्दन

देवस्थान मंत्री कुमावत का प्रजापति समाज ने किया अभिनन्दन


जयपुर टाइम्स 
चूरू। दक्ष प्रजापति भवन चूरू में राजस्थान सरकार के डेयरी गोपालन पशुपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत के चूरू पधारने पर प्रजापति समाज चूरू की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने सेवा भाव के अनुसार गोपालन देवस्थान व डेयरी जैसे विभाग देकर मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है और हमारी सरकार ने गौ माता व गो पालको के लिए बहुत सारी योजनाएं प्रारंभ कर रखी है जिसका लाभ आम जनता तक पहुंचाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में उच्च शिक्षा को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उच्च शिक्षा से आर्थिक राजनीतिक और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इस प्रतिस्पर्धा के युग में हमें डिजिटल इंडिया के अनुरूप आगे बढ़ना होगा। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार हर ग्राम पंचायत में एक गौशाला खोलेगी। इस अवसर पर राजस्थान कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्राराम गुरी ने कहा की समाज की एकता से राजनीतिक में कार्य करने वाले समाज के लोगों का उत्साह वर्धन होता है और छात्रावास व धर्मशाला के जाजम पर बैठकर हम एकता का पाठ पढ़ाते हैं और पढ़ते हैं राजस्थान कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष सुरेश प्रजापत ने बताया कि मंत्री का माला साफा प्रतीक चिन्ह शॉल व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष सुरेश प्रजापत, दक्ष प्रजापति भवन के अध्यक्ष गोपाल राम बेरवाल, पार्षद लख्मीचंद टॉक, सरपंच ओम सिमार, सुरेंद्र प्रजापत, लिखमाराम डाबला, सरपंच संजय प्रजापत, रामचंद्र तुनवाल, रामचंद्र करगवाल, पूर्व पार्षद छगनलाल प्रजापत, मनफूल भाटीवाल, दयाचंद नानवाल, सुरेंद्र प्रजापत, महेंद्र कुदाल, रामस्वरूप भोभारिया, केडी खटोड़, भंवरलाल, राधेश्याम पेनसीया, शंकर लाल कुदाल, सुरेश कुमार प्रजापत, कन्हैयालाल टॉक, किशन किरोड़ीवाल, सुभाष चंद्र खटोड़, मनीराम सीमार, कृष्ण कुमार खंडवा, रामचंद्र आयतन, दौलतराम नकरासर, रामचंद्र किरोड़ीवाल, धर्मेंद्र टांक, मदनलाल घोड़ेला, ताराचंद पेसिया, तोलाराम टांक, ओमप्रकाश मारवाल, लेखूराम निम्मीवाल, मांगीलाल टांक, संपत लाल गेदर, राकेश कुमार नकरासर, रामचंद्र नकरासर, राधेश्याम, उपसरपंच भंवरलाल टांक, चिरंजी लाल प्रजापत, अनिल प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, सौरभ प्रजापत, श्रीराम कुमावत, रामेश्वर लाल खटोड, ठेकेदार बद्रीराम, मानाराम, प्रभु लाल, सुनील कुमावत, मनीष कुमावत, कुलदीप प्रजापत, निखिल प्रजापत, जीतू प्रजापत, सुरेंद्र प्रजापत, किशोर कुमार, विनोद, सोहनलाल किरोड़ीवाल, राधा कृष्ण सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।