स्वरोजगार से जुड़ी 200 महिलाओं को मिला सम्मान
चूरू। जीनियस पे डॉट इन प्राइवेट लिमिटेड चुरू की तरफ से संचालित हमारी नारी भूमि आवास योजना का प्रथम महिला सम्मानित कार्यक्रम व प्लाट लक्की ड्रा कार्यक्रम श्री मातु कमला गोयनका टाउन हॉल चुरू में हुआ जिसमें राज्य भर से 300 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। कम्पनी फाउंडर श्री मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 150 से ज्यादा महिलाओं को माला पहनाकर व प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर व 50 महिलाओं को मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना से जुड़ी महिलाओं को ऑफर लैटर देकर मंचस्थ अतिथि श्री राकेश कुमार प्रजापत संचालक जेबर्स डॉट कॉम, श्री धर्मवीर सिंह जाखड़ संचालक आपणी पाठशाला, श्री तेजपाल धींवा दिल्ली डिफेन्स एकेडमी चुरू व कम्पनी कॉ-फाउंडर मिस पूनम ने सम्मानित किया मुकेश कुमार ने मंचस्थ अतिथियों का मालार्पण कर व मोमेंटो देकर स्वागत किया योजना के प्रथम लक्की ड्रा कार्यक्रम में संस्था की तरफ से 6 महिलाओं को प्लाट आवंटित हुए मंचस्थ अतिथियों ने महिलाओं को आगे बढ़ने व स्व-रोजगार से जुड़ें रहने के लिए प्रेरित किया बीकानेर संभाग से कला रत्न से सम्मानित श्री प्रमोद कुमार व कनिका ने अपनी शानदार डांस प्रस्तुति दी द्य फाउंडर श्री मुकेश कुमार व कॉ-फाउंडर मिस पूनम ने सभी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए सभी का धन्यवाद किया द्य कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व एडवाइजर ने अपनी भागीदारी निभाई।