दूधवाखारा स्वास्थ्य केन्द्र में ऑपरेशन थियेटर कक्ष का किया लोकार्पण

दूधवाखारा स्वास्थ्य केन्द्र में ऑपरेशन थियेटर कक्ष का किया लोकार्पण


चूरू। निकटवर्ती ग्राम दूधवाखारा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्व. किशनलाल  आर्य दूधवाखारा की स्मृति में उनकी धर्म पत्नी श्रीमती चुन्नी देवी व सपुत्र सुमेरसिंह बुडानिया, रणजीतकुमार बुडानिया द्वारा निर्मित ऑपरेशन थियेटर कक्ष का लोकार्पण तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक  नरेन्द्र बुडानियां ने कहा कि वे अपनी जन्म भूमि पर विकास की गंगा बहाने के अनवरत संकल्प लिया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अपने पुरुषार्थ से अर्जित धन को चिकित्सा सेवा में लगाकर
दानदाताओं ने पुण्य का कार्य किया है जिसे आनेवाला हर कल याद रखेगा। उन्होंने कहा युवा इससे प्ररेणा लें। उन्होंने इस परम्परा को सतत बनाये रखने का आह्वान किया।समाजसेवी शीशराम दिवाच चिड़ावा ने इस कार्य के प्रेरणा स्रोत हरफूल सिंह बुडानियां, डॉ. कमल धानिया, राजेन्द्र बुडानिया व अजीतपाल खैरूवा आदि से मिले सहयोग को सराहनीय बताया। समारोह में अतिथिजनों व भामाशाहों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज शर्मा, डॉ.अहसान गौरी, डॉ.संग्राम सिंह, डॉ.शशांक चौधरी, डॉ.तपेश रछौईया, डॉ. दिनेश, डॉ. सुनील लाटा, सुलेख बुडानियां ने शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, प्रधान दीपचन्द राहड़, शरणवीर कस्वां पंचायत समिति सदस्य, प्रो. डी. के. सिंह सरपंच दूधवाखारा, डॉ. अमित (सर्जन), डॉ. अनुश्री संचालिका डायग्नोसिस सेन्टर झुन्झुनू, धर्मवीर बुडानियां, चन्द्रभान बुडानियां, अमरसिंह बुडानियां, रामकरण फगेड़िया, शीशपाल स्वामी, रामकुमार ढ़ेबाण, सुरेन्द्र ढ़ेबाण, परसाराम कस्वां, महावीर पटीर, देवकरण धान्धू,विरेन्द्र बुडानियां, महेन्द्र जोशी, नत्थूराम मेहड़ा, आनन्द बुडानिया, जयप्रकाश मेहड़ा , महेश , तेजस बुडानिया आदि उपस्थित थे।आचार्य रणजीत बुडानियां ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जालपा कॉलेज तारानगर के प्राचार्य डॉ. सत्यवती बुडानियां ने किया।