घर-घर जाकर किया सोशल सर्वे
चूरू। गाजसर ग्राम में राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू की तृतीय व चतुर्थ इकाई ने घर घर जाकर सोशल सर्वे किया। जिसकी जानकारी इकाई तृतीय व चतुर्थ के प्रभारी विनीत ढाका व लालचंद जी चाहर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में 15 से 29 साल के बीच आयु वर्ग वाले पुरुष व महिला के डाटा तैयार करने हैं। इस आयु वर्ग में पुरुष या महिला जो भी कार्य कर रहा है उसके बारे में लिखना है, किसी पुरुष या महिला ने पढ़ाई छोड़ दी है या पूर्ण कर ली है, वह इस समय क्या कर रहा है उसके बारे में लिखना है। प्रत्येक स्वयंसेवक ने तीन सोशल सर्वे किए, कुल मिलाकर 300 सर्वे किए गए। उसके पश्चात स्वयंसेवकों ने स्वयं खाना बनाकर, खाना खाया खाने में आलू छोले की सब्जी ,चपाती और सलाद रखा गया। सभी स्वयंसेवकों ने खाने का लुफ्त उठाया ।