पानी के जौहड़ में डूबने से दो बालकों की मौत
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। तहसील के घड़सीसर गांव में रविवार शाम को जोहड़ में तैर रहे दो किशोरों के शव को देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और गांव के ही तैराक सुभाष भार्गव ने ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोरों के शवों को जौहड़ से बाहर निकालकर मामले की जानकारी पुलिस थाने में दी। सूचना पर थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज पुलिस जाप्ते के साथ घड़सीसर गांव में पहुंचे और मामले की जानकारी ली और दोनों किशोरों के शवों को देर रात्रि को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जानकारी के अनुसार डूबने वाले दोनों किशोर एक ही परिवार के हैं। 13 वर्षीय तेजाराम पुत्र ख्यालीराम मेघवाल और 15 वर्षीय पवन पुत्र लालाराम मेघवाल रविवार को छुट्टी होने के कारण गांव के जौहड़ के आसपास गाय चराने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दोनों जौहड़ के पानी में जाने से दोनों जोहड़ में डूब गए। हालांकि दो दोनों किशोर जोहड़ में डूबे उस वक्त आसपास कोई नहीं था। इसलिए डूबने के क्या कारण रहे इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात्रि को दोनों किशोरों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों की रिपोर्ट पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।