-'तीसरी नजर' का कमाल आरोपियों तक पहुंची 'खाकी'
चार लाख की लूट का पर्दाफाश: जसवंतगढ़ के दो आरोपी गिरफ्तार
-किराए के मकान में रहकर बनाई थी लूट की योजना
जयपुर टाइम्स
सीकर। सीकर पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है और लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर के मध्य स्थित सुभाष चौक में हुई चार लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि दोनों ही आरोपी डीडवाना जिले के जसवंतगढ़ थाना इलाके के गांव जाखला के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों ने ही इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पूर्व उनके ऊपर किसी तरह के कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। लूट की वारदात से पहले इन्होंने एक महीने सीकर में मकान किराए पर लिया था। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद यह फरार हो गए थे। इन्होंने फरारी डीडवाना व जैसलमेर में निकाली। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए करीब 150 सीसीटीवी कैमरे व डीएसटी टीम की सहायता से गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस लूटी गई राशि में से 2 लाख 93 हजार रुपए बरामद किए है। शेष लूटी गई राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है।