नीमकाथाना को जिला बनाए जाने पर कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी का आभार जताया

नीमकाथाना को जिला बनाए जाने पर कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी का आभार जताया

पाटन नीमकाथाना,(निंस.)। नीमकाथाना को जिला घोषित करवाए जाने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश सचिव एडवोकेट मनीराम जाखड़ ने कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी चेयरमैन एग्रो इंडस्ट्रीज राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है। एडवोकेट मनीराम जाखड़ के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी को ज्ञापन सौंपकर स्वर्गीय ओमप्रकाश साईं की नीमकाथाना में नवनिर्मित  कलेक्ट्रेट परिसर में  प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि स्वर्गीय ओम प्रकाश सांई का नीमकाथाना को जिला बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने करीब 25 वर्षों तक जिले की मांग का आंदोलन करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिये। स्वर्गीय ओम प्रकाश सांई के बलिदान को नीमकाथाना की जनता कभी भुला नहीं सकती। ऐसे बलिदानी  पुरुष जिन्होंने सब कुछ त्याग कर जिले की मांग के लिए संघर्ष किया हो ऐसे बलिदानी पुरुष को शहीद का दर्जा दिलवाया जाए तथा इसके परिजनों को विधि अनुसार आर्थिक पैकेज दिलवाया जाए  एवं इसके इकलौते पुत्र को जीवन यापन हेतु सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाए।