अस्पतालों में नर्सिंग कर्मचारियों ने नारेबाजी कर कार्य बहिष्कार किया
नीमकाथाना पाटन,(निंस)।नीमकाथाना व पाटन अस्पताल में आज राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले वेतन विसंगति सहित 11सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे तक कार्य का बहिष्कारकिया। नर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पतालो में 2 घंटे धरना देकर नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया। नर्सेज के बहिष्कार के चलते मरीज को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि वेतन विसंगतियों सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेज का आज नीमकाथाना व पाटन ब्लॉक में 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया गया। मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रदेश भर में नर्सिंग कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश है। उन्होंने बताया कि नीमकाथाना व पाटन ब्लॉक में आज नर्सिंग कर्मचारी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया साथ ही मांगे नहीं मानी तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पाटन अस्पताल के सीनियर नर्सिंग अधिकारी संजीव सैनी,राजेंद्र यादव, महेश यादव,मुकेश यादव, सुरेश यादव, दिनेश यादव,महेंद्र यादव उपस्थित रहे।