फतेहपुर । नगर पालिका की शहरी नरेगा योजना की महिला पोस्टर उतारते हुए
पोस्टर, स्टीकर लगाने वाले शहर को कर रहे बदरंग, लगाने पर है प्रतिबंध
पोस्टर वार से फतेहपुर में सोदर्यकरण की दीवारें बदरंग, प्रशासन मौन
फतेहपुर। सरकारीनिजी दीवारों पर हर प्रकार के पोस्टर, स्टीकर लगाने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद अनदेखी और प्रभावी कार्रवाई के अभाव में शहर की दीवारें इनसे भरी पड़ी हैं। कुछ समय पहले नगर परिषद की ओर से शहर का सौंदर्यीकरण किया गया था शहर के मुख्य कोतवाली तिराहे के पास मछली का चित्र,दांडी यात्रा,योगा की मुर्तीयां , आई लव फतेहपुर लगकार पत्थर की दीवार बनाकर रैलिंग लगाई। उद्धघाटन से पहले ही इन दिवारों वर पोस्टर और स्टीकर लगाकर शहर की सुंदरता को बिगाड़ दिया है।
प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ होकर दीवारों पर पोस्टर लगाकर बदसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। हर किसी की जहां इच्छा हो रही है, वहीं पोस्टर चिपका कर अपना प्रदर्शन करने में लगे है।
विधानसभा चुनाव से पहले ही नेताओं की बाढ़ सी आई हुई है। मंगलवार को शहरी नरेगा योजना की महिला पोस्टर उतारते हुए नजर आई जबकि इन लोगों पर नगर पालिका मुकदमा तक दर्ज करवा सकती है।
शहर की सरकारी जगह और दुकानों के बाहर लगे पोस्टर नगर परिषद का मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। इन लगे पोस्टरों से केवल उसका रंग रोगन ही खराब नहींं होता, बल्कि सुंदरता भी खराब होती है इन्हें हटाने पर भी अपने बदनुमा दाग दीवारों पर छोड़ देते हैं। पोस्टर लगाने वालों को भी अपनी गलती का पता है इसलिए वे इन्हें चिपकाने के लिए दिन की बजाय रात के अंधेरे में अपना काम करते हैं। नगर कौंसिल से इस बारे बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया
निजी भवन भी अछूते नहींं
निजीभवन भी इनसे अछूते नही हैं। इन पर भी अवैध रूप से पोस्टर-स्टीकर चस्पा कर दिए जाते हैं। इससे इनका रंग-रोगन ही खराब नही होता, बल्कि सुंदरता भी खराब होती हैं। इन्हें हटाने पर भी ये अपने बदनुमा दाग दीवारों पर छोड़ जाते हैं। शहर को बदरंग होने से बचाने के लिए जहां प्रशासन को सख्त होना होगा। वहीं अपना शहर सुंदर दिखे इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा कि वे दीवारों पर स्टीकर पोस्टर लगाने वालो को रोकें।