अभिनव क्लासेज ने 193 प्रतिभाओं का किया सम्मान
रींगस. कस्बे के वेदान्ता स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को अभिनव क्लासेज रींगस की ओर से आगाज ए अभिनव 2024 प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. शुभा शर्मा के मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में 193 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अभिनव क्लासेज निदेशक मंजू वर्मा ने बताया कि कक्षा 12 वीं कला संकाय बोर्ड परीक्षा 2024 में सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र व श्याम दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। परिक्षेत्र से 193 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रींगस परिक्षेत्र में कक्षा 12 वीं में सर्वोच्च 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आरती मावलिया का साफा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मान किया गया। 16 जून को आयोजित अभिनव प्रतिभा खोज परीक्षा – 2024 का परिणाम भी घोषित किया गया। परीक्षा में प्रथम 10 रैंक प्राप्त करने वाले 17 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया । परीक्षा में खुशी चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खुशी ने अभिनव क्लासेज से प्रभावित होकर संस्थान का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के बालक बालिकाओं की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन पर सभी लोग झूम उठे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अमित यादव, आरएएस नितेश कुमार सैन, सुरेश कुमार बाजिया , घनश्याम सरोज ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार सामरिया व महेन्द्र कुमार दांया ने किया।