नीट परीक्षा रद्द कराने को लेकर सीकर युवा कांग्रेस द्वारा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

नीट परीक्षा रद्द कराने को लेकर सीकर युवा कांग्रेस द्वारा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन


नीट परीक्षा को लेकर पूरे देश में छात्रों का आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी बीच युवा कांग्रेस ने नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं से प्रभावित छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए दिल्ली जंतर मंतर पर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया युवा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जतंर मंतर पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान ज़िलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ व युवा कांग्रेस के  कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया जिन्हें शाम को रीहा कर दिया गया । साथ ही इस मामले पर केंद्र से चुप्पी तोड़ने की अपील की युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने कहा कि केंद्र सरकार लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसको लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया मुकुल खीचड़ ने बताया नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है. लेकिन केंद्र परीक्षा रद्द नहीं करा रही है.' साथ ही मुकुल खीचड़ ने कहा कि 'इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कृपांक क्यों दिए गए और कुछ अभ्यर्थियों को चयनित परीक्षा केंद्र क्यों दिए गए, जैसे प्रश्न अनुत्तरित हैं इसी दौरान सीकर से युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंकित औला,विजेद्र सैनी ,विक्रम चौधरी,सुरेश रणवा ,मनोज खाखंल वसीम ख़ान आदि टीम के साथी शामिल हुये ।