खण्डेला विधानसभा की नीमकाथाना सीमावर्ती ग्राम पंचायतों को नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल सीएम गहलोत से मिला 

खण्डेला विधानसभा की नीमकाथाना सीमावर्ती ग्राम पंचायतों को नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल सीएम गहलोत से मिला 


कांवट, खंडेला विधानसभा की 15 ग्राम पंचायतों को नीमकाथाना जिले में शामिल करने की माँग को लेकर सर्व समाज जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान शिवदयाल पालिवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा भौगोलिक स्थिति के अनुसार इन पंचायतों को नव सृजित जिला  नीमकाथाना में शामिल करने की माँग की। पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा ने सीएम को क्षेत्र से अवगत कराते हुए बताया कि करीब 15 ग्राम पंचायतें नीमकाथाना जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ती हैं जिनकी दूरी नीमकाथाना जिला से 18 किमी में पड़ती हैं तथा सीकर जिला से 80 किमी दूर पड़ती हैं। जन हित की भावना को देखते हुए इन ग्राम  पंचायतों को नीमकाथाना जिले में शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री  गहलोत ने सकारात्मक आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में कांवट सरपंच मीना सैनी, पंसस विष्णु बंसल, रामचंद्र शर्मा, संयोजक रामोवतार सिंह बड़सरा, रंगलाल स्वामी, संतोष यादव, सरपंच प्रतिनिधि सुजाना दिलीप फोगावट,  रामदेव सैनी चोकड़ी, सरपंच प्रतिनिधि ग्यारसीलाल मीणा लोहरवाड़ा, बलराम सैनी जुगलपुरा, मेजर मालीराम सामोता आदि रहे।