श्री लक्ष्मी गोपुष्टि महायज्ञ को लेकर 22 अगस्त को निकलेगी भव्य हनुमत ध्वज वाहन यात्रा

श्री लक्ष्मी गोपुष्टि महायज्ञ को लेकर 22 अगस्त को निकलेगी भव्य हनुमत ध्वज वाहन यात्रा

सीकर। श्री लक्ष्मी गौपुष्टि महायोग को लेकर रामलीला मैदान स्थित लक्ष्मी टेंट हाउस में आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों के नेतृत्व में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के प्रमुख महंत चंद्रमा दास महाराज ने कहा कि इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य प्रकृति पर्यावरण गौ सेवा संरक्षण और प्राणी मात्र के कल्याण हेतु श्रद्धेय संत श्री श्री राम जी बापू एवं पूज्य संत रतिनाथ जी महाराज की पावन स्मृति में 20सितंबर से 28 सितंबर तक श्री लक्ष्मी गौपुष्टि महायज्ञ काआयोजन किया जा रहा है। जिसमें शेखावाटी सहित राजस्थान और भारत के प्रमुख तीर्थ स्थानो से और अन्य मठ मंदिरों से धर्माचार्य संत महात्माओ का सानिध्य इस यज्ञ में मिलेगा। इस महायज्ञ के मुख्य आयोजन कर्ता सीकर जिले सहित शेखावाटी के समस्त निवासीगण है जिनके सहयोग से संतों के सानिध्य में यह महायज्ञ किया जा रहा है।
इस यज्ञ में वेद लक्ष्णा गौ माता का शुद्ध 500लीटर घी से यज्ञ में आहुतियां देखकर पर्यावरण संरक्षण का महिती प्रयास किया जाएगा।
सनातन वैदिक परंपरा अनुसार इस महायज्ञ की शुरुआत 22 अगस्त को छोटा तालाब स्थित श्री बालाजी महाराज के मंदिर से हनुमंत ध्वज पूजन होकर संतों और शेखावाटी के आम जनों के सानिध्य में हनुमंत ध्वज वाहन यात्रा रैली के रूप में नेहरू पार्क, खाखी अखाड़ा मंदिर होते हुए सालासर बस स्टैंड, कल्याण सर्किल, जाट बाजार, शीतला चौक होते हुए रामलीला मैदान स्थित प्रांगण में ध्वज का विधिवतावैदिक रीति रिवाज से पूजन करके ध्वज स्थापना की जाएगी। ध्वज स्थापना के बाद इस महायज्ञ को लेकर विशेष तैयारीया रामलीला मैदान प्रांगण में शुरू हो जाएगी साथ ही संतो के तपने के लिए हवन यज्ञ कुटियाओं की भी स्थापना अस्थाई रूप से शुरू कर दी जाएगी। इस महायज्ञ को लेकर सीकर शहर सहित विभिन्न आसपास के क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महाराज चंद्रमा दास जी ने कहा कि आज की पत्रकार वार्तालाब का मुख्य उद्देश्य इस महायज्ञ के हेतु का जनमानस तक संदेश पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोग प्रकृति पर्यावरण , गौ संरक्षण और प्राणी मात्र की सेवा के लिए इसमें सहभागी बनकर पुण्य का लाभ लें। आज की प्रेस वार्तालाप में आयोजन समिति के ईश्वर सिंह राठौड़ जानकी प्रसाद इंदौरिया हनुमान सिंह पालवास पुरुषोत्तम पांडेय शंकर भारती चतुर्भुज कुमावत सुनीता शर्मा ज्योति तनवानी सुधीर मिश्रा सरिता पेशवानी संजय कुमार जलधारी सुरेश पारीक कल्याण सहाय शर्मा विक्रम सिंह पालवास महेंद्र सिंह शेखावत पंकज शर्मा विनोद नायक गोविंद सिंह सहित प्रमुख जन उपस्थित रहे।