शहीद स्मारक कंपनी बाग से महारैली का किया सफलतम आयोजन
हजारो की तादात में लोग महारैली का हिस्सा बने जन आक्रोश दिखाई दिया
अलवर। बंगाल में रेजिडेंट डॉक्टर से बलात्कार एवं उसकी निर्मम हत्या के विरोध में शाम 5 बजे महारैली का आयोजन शहीद स्मारक से प्रारम्भ किया गया। जिसमे बहुत बड़ी संख्या में जन समुदाय ने अपनी भागीदारी निभाई। मुख्य माइक पर जोशीले नारो से लोगो को जोश भरने में मित्तल हॉस्पिटल प्रशासक गिरीश गुप्ता , डॉ देविका डॉ लोकेश (ESIC मेडिकल कॉलेज) डॉ प्रवीण ने अहम भूमिका निभाई।
विभित्स अपराध में दिवंगत हुई डॉक्टर, देश की बेटी को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए बहुत बडा जन समुदाय उमड़ पड़ा।
रैली का प्रारंभ शहीद स्मारक से चर्च रोड, होप सर्कस, घंटाघर तक पहुंचा जहाँ ESIC मेडिकल कॉलेज द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। वहाँ से रैली मेहताब सिंह तिराहे, रोड नम्बर 2 से भगतसिंह चौराहे पहुँची वहाँ भी कुछ वक्त के लिए जोरदार नारेबाजी की गई वहाँ से चलकर बिजली घर चौराहे, नंगली चौराहे पहुँची जहाँ तकरीबन 15-20 मिनट जमकर नारेबाजी की गई वहाँ से शहीद स्मारक पर पहुँचकर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
आई एम ए अध्यक्ष डॉ एस सी मित्तल ने अपने उद्बोधन में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी संस्थाओं का इस अलख में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्ति किया वही प्रशासन एवं मीडिया के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया इस मौके पर डॉ देविका ने अपने उद्बोधन में उस बेटी को वीरांगना का नाम देकर सरकार से शौर्य चक्र की मांग करी है साथ ही दिवंगत बेटी के माता पिता का सहारा बनने की अपनी इच्छा जाहिर की है ताकि उनकी आगे की जिंदगी आराम से अपनी बेटी के रूप में डॉ देविका के साथ निकल सके। डॉ लोकेश ने अपने उद्बोधन में आई एम ए टीम को खास तौर पर धन्यवाद देते हुए कहाँ कि डॉ एस सी मित्तल सर ने हमे जो सहयोग दिया वो तारीफ की, कार्यक्रम के अंत मे मुख्य एनाउंसर गिरीश गुप्ता ने सभी के साथ राष्ट्रगान किया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी ने 2 मिनट का मौन भी रखा अंत मे गिरीश गुप्ता ने महारैली के समापन की घोषणा की।