शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण पर निकले मोती डूंगरी गणेश, रथ में विराजित स्वर्ण मंडित प्रतिमा, श्रद्धालुओं ने देखी सजीव झांकियां

शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण पर निकले मोती डूंगरी गणेश, रथ में विराजित स्वर्ण मंडित प्रतिमा, श्रद्धालुओं ने देखी सजीव झांकियां



जयपुर में श्री मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में चल रहे 9 दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का आज भव्य समापन हो रहा है। इस अवसर पर भगवान गणेश की शाही शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई है। शोभायात्रा दोपहर 3 बजे मोती डूंगरी मंदिर से शुरू होकर गढ़ गणेश मंदिर तक जाएगी। इस दौरान भगवान गणेश की स्वर्ण मंडित प्रतिमा को रथ में विराजित किया गया है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

शोभायात्रा में सबसे आगे गजराज धर्म ध्वजा लेकर चल रहे हैं, जबकि उनके पीछे अनेक सजीव झांकियां हैं, जिनमें जीवन की विभिन्न लीलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस वर्ष की झांकियों में विशेष आकर्षण वंदे भारत ट्रेन की झांकी है, जिसमें देवी-देवताओं को सवार दिखाया गया है।

इस दौरान जयपुर के प्रमुख बाजारों जैसे सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, और गणगौरी बाजार से यात्रा गुजरेगी। शाम 5 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भगवान गणेश की आरती की। यात्रा का समापन गढ़ गणेश मंदिर पहुंचकर किया जाएगा, जहां प्रतिमा का विसर्जन होगा।