जयपुर में बिजनेसमैन को हनीट्रेप में फंसाने की धमकी, 70 हजार की ठगी और 15 लाख की मांग
जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में एक बिजनेसमैन को हनीट्रेप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बिजनेसमैन से इमोशनल ब्लैकमेल कर 70 हजार रुपए ऐंठे गए और 15 लाख रुपए की मांग की गई।
पीड़ित बिजनेसमैन ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन निवासी बिजनेसमैन ने मालवीय नगर स्थित अपनी कंपनी में नीतू (बदला हुआ नाम) को जॉब पर रखा था। नीतू ने अपनी मजबूरी बताकर पहले 20 हजार और फिर 50 हजार रुपए लिए। इसके बाद नीतू के जानकारों ने हनीट्रेप में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की डिमांड की।
लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर बिजनेसमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच SHO विनोद सांखला कर रहे हैं।