भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने पाले से नष्ट हुई फसल में मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विराटनगर।भारतीय किसान संघ के प्रांत महामंत्री डॉ सावरमल सिलेट के नेतृत्व में किसान संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि 15जनवरी से 17 जनवरी तक पाला पड़ने से किसानों की मटर, टीडा, गोभी ,टमाटर, सरसो, चना,मिर्ची आदि को पाला पड़ने से नष्ट फसल का गिरदावरी करवाकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दे।जिला सह मंत्री भगवत सिंह ने जिला कलक्टर राजपुरोहित को पाला पड़ने ओर शीतलहर से नष्ट हुए टिंडा, मटर, सरसो आदि दिखाकर मुआवजा की मांग की। सितम्बर माह में किसानों की बाजरा की फसल खराब हो गई थी।जिसका आज तक सरकार ओर बीमा कम्पनी किसानों को मुआवजा नहीं दिया,जिससे किसान की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है । राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से किसानों की फसल ओर सब्जियों की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि देकर किसानों को आर्थिक स्थिति से उभारे।इस मौके पर जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव ,उपाध्यक्ष नेपाल सिंह तवर ,उपाध्यक्ष राधेश्याम,बजरंग लाल शर्मा, हनुमान सिंह नाथावत,प्रताप सिंह छोगालाल सहित अनेकों किसान मौजूद रहे।