उदयपुर: निर्माणाधीन भवनों से सामान चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी और खरीददार गिरफ्तार

उदयपुर: निर्माणाधीन भवनों से सामान चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी और खरीददार गिरफ्तार

उदयपुर जिले के सुखेर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन भवनों से चोरी करने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कैलाश दिन में मजदूरी के बहाने भवनों की रेकी करता और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने 5 लाख रुपये के ब्रांडेड वायर के बंडल जब्त किए हैं, जो हाल ही में एक होटल से चुराए गए थे।

एसपी योगेश गोयल के अनुसार, 19 सितंबर को शोभागपुरा निवासी राहुल डांगी ने निर्माणाधीन होटल से वायर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनुसंधान के दौरान कैलाश नामक अभियुक्त ने वारदात को कबूल किया और चोरी किया गया माल कैलाश नामक अन्य व्यक्ति को बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी कैलाश ने उदयपुर और राजसमंद जिले में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें की हैं।