चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 साल से फरार हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
चूरू/जयपुर, 24 सितंबर: चूरू जिले की सुजानगढ़ थाना पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे हार्डकोर अपराधी रामदत्त उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी सुजानगढ़ में फायरिंग और हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार था और राजस्थान पुलिस के "टॉप 10" वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था।
एसपी जय यादव ने बताया कि यह गिरफ्तारी वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई है। आरोपी रामदत्त उर्फ सोनू, जो धौलपुर जिले के देहोली थाना क्षेत्र का निवासी है, को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार और सीओ दरजाराम बोस की देखरेख में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस टीम का नेतृत्व एसएचओ धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे।
आरोपी पर दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमे
गिरफ्तार आरोपी रामदत्त पर राजस्थान के धौलपुर, चुरू, भरतपुर, बूंदी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन अपराधों के 32 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी 28 सितंबर 2014 को सुजानगढ़ थाने में दर्ज फायरिंग और हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार था।
इस बड़ी कार्रवाई में एसएचओ धर्मेंद्र कुमार के साथ हेड कांस्टेबल रमेश कुमार और कांस्टेबल प्रवीण कुमार व रामनाथ ने भी अहम भूमिका निभाई।