गर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा की कार्रवाई: 38 हजार कैरिंग चार्ज वसूला, 4 केन्टर सामान जब्त

गर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा की कार्रवाई: 38 हजार कैरिंग चार्ज वसूला, 4 केन्टर सामान जब्त

जयपुर, 5 नवम्बर। नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को आयुक्त  रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। उपायुक्त सतर्कता  अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में बजरी मण्डी सेक्टर 26 प्रताप नगर सांगानेर, महारानी फार्म दुर्गापुरा पुलिया, शिप्रा पथ रोड मानसरोवर, पत्रकार कॉलोनी, गुर्जर की थड़ी और त्रिवेणी नगर शॉपिंग सेंटर के पास अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।

इस कार्रवाई के दौरान 4 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम भेजा गया और अतिक्रमणकर्ताओं से 38 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज मौके पर वसूला गया। सतर्कता टीम ने सभी अतिक्रमणकर्ताओं को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी, अन्यथा भारी चालान और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।