जिला कलक्टर ने ली डीएचएस की बैठक

जिला कलक्टर ने ली डीएचएस की बैठक

खैरथल। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में डीएचएस की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने नवाचार स्वस्थ जीवन शैली, तंबाकू फ्री अभियान 2.0, सीएससी/ पीएससी हेतु भूमि आवंटन सहित विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत दी जा रही दवाइयां की अस्पताल पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि अस्पताल स्तर के अनुसार सभी दवाइयां उपलब्ध हो एवं एक्सपायरी दवाइयां का नियमित निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या की जानकारी लेकर जिन अस्पतालों में चिकित्सक की कमी है उन अस्पतालों में दूसरे अस्पताल से चिकित्सकों के दिन सुनिश्चित कर आमजन को इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
बैठक में समीक्षा के दौरान किशनगढ़ बास की सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव संख्या कम होने पर ब्लॉक सीएमएचओ को संस्थागत प्रसव संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पतालों को समयबद्ध तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में डेंगू सहित अन्य बीमारीयों की संख्या की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चलाये जा रहे नवाचार स्वस्थ जीवन शैली के तहत स्कूल के बच्चों को विद्यालय में कैंप लगाकर नवाचार से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि बच्चे भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, सीएमएचओ डॉ अरविंद गेट, एसीएमएचओ रुपेश, जिले के समस्त ब्लॉक सीएमएचओ सहित अस्पतालों के पीएमओ उपस्थित रहे।