अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधान सभा में योगाभ्यास
जयपुर, 21 जून। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजस्थान विधान सभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। प्रातः 06:00 बजे हार्टफुलनेस संस्था के योग प्रशिक्षकों ने सत्र का संचालन किया।
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सभी को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि योग भारत का दुनिया को दिया गया अमूल्य उपहार है। उन्होंने बताया कि योग तन और मन को स्वस्थ रखने का मार्ग है और यह शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करता है। योग शरीर की ऊर्जा को नियंत्रित एवं संतुलित करने में सहायक है।
इस अवसर पर विधायक चन्द्रभान सिंह चौहान, कंवर लाल, ललित मीणा, अर्जुन लाल, प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में विशिष्ट सहायक के.के. शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और उप सचिव संजीव शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक मुकेश कलाल, सुनील अग्रवाल और ऊषा चतुर्वेदी ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को 'सहज मार्ग', 'स्पिरिचुअल एनाटमी' और 'हार्टफुलनेस वे' पुस्तकें भेंट कीं, जो ध्यान से संबंधित हैं।