ए एन पब्लिक स्कूल चौमू में कैरियर काऊंसिल पर आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
चौमू निस। राधास्वामी बाग स्थित सीबीएसई माध्यम की प्रतिष्ठित ए एन पब्लिक स्कूल में अभिभावकों, शिक्षकों व कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए विषय चयन, कैरियर पैटर्न व समावेशी परवरिश पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में निदेशक बलबीर चौधरी व स्कूल प्राचार्य अमरिश शर्मा ने स्वागत व अभिनंदन संस्कार का निर्वहन करते हुए आमुखीकरण कार्यक्रम के विषय को पटल पर रखा। कार्यक्रम के मुख्य संदर्भ वार्ताकार डाॅ जितेन्द्र कुमार लोढ़ा ने अपने तकनीकी सत्र में कैरियर काऊंसिल व विद्यार्थी विकास के लिहाज़ से अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों की भूमिका व कैरियर पैटर्न की विस्तृत जानकारी देते हुए निर्देशन के समावेशी परिवेश के अनेकानेक अभ्यास व टिप्स बताएँ। इस अवसर पर डाॅ लोढ़ा ने अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों से कैरियर चयन को लेकर होने वाली गलतियों व उपचारात्मक दृष्टिकोण पर गहन चर्चा करते हुए सदन की जिज्ञासाओं का समाधान सत्र भी संचालित किया। दूसरे तकनीकी सत्र में इंजीनियर अभिषेक चौधरी ने कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय मे रोजगार की सम्भावनाओं पर विस्तार से अपना वक्तव्य प्रकट किया। कार्यक्रम का सफ़ल संयोजन स्कूल के काॅर्डिनेटर डाॅ. के एल कुमावत ने किया।