पार्लियामेंट्री-अफेयर्स-मिनिस्टर-इनॉगरेटेड-हेल्थ-सेण्टर-इन-अणतपुरा-चिमनपुरा
जयपुर, 23 अक्टूबर 2024: संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने बुधवार को अणतपुरा चिमनपुरा में 42 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, वर्ष 2020 के बाद राजकीय सेवा में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘लक्ष्य-अंत्योदय, पथ-अंत्योदय, प्रण-अंत्योदय’ के ध्येय के साथ सर्वस्पर्शी और सतत विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में पेश ऐतिहासिक बजट की सराहना की और कहा कि बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।
श्री पटेल ने युवाओं के रोजगार के लिए सरकार द्वारा तैयार किए गए रोडमैप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, और अगले पांच वर्षों में चार लाख रोजगार सृजित होंगे।
उन्होंने पूर्वी राजस्थान की पेयजल समस्या के समाधान के लिए ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) और यमुना जल समझौते का जिक्र किया, जिससे क्षेत्र की जनता को पेयजल और सिंचाई का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, पंचायत प्रधान रामस्वरूप यादव, सरपंच बद्री प्रसाद यादव और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
[8:36 pm, 23/10/2024] Rameshwar Lal: ????????????
[8:38 pm, 23/10/2024] Rameshwar Lal: राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में छात्राओं को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
चौमूं, 23 अक्टूबर: मोरीजा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में राजस्थान राज्य महिला नीति समिति के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यान श्रृंखला के तहत छात्राओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती मनोरमा शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना, जननी सुरक्षा योजना, आई एम शक्ति, उड़ान आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।