मेयो कॉलेज के वार्षिकोत्सव में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का संबोधन: देश का भविष्य संवारेंगी बालिकाएं
x
जयपुर टाइम्स, अजमेर।
रविवार को मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने छात्राओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बालिकाएं भविष्य में देश की पथ प्रदर्शक बनेंगी और अपनी मेधा व नैतिकता के बल पर समाज को नई दिशा देंगी। कुमारी ने मेयो गर्ल्स स्कूल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा कि तेजी से बदलते समय में बालिकाओं का कौशल विकास समाज को मजबूती प्रदान करेगा।
अपने संबोधन में उन्होंने युवा पीढ़ी की महत्वाकांक्षा और रचनात्मकता की प्रशंसा की और कहा कि आधुनिक जीवन मूल्यों को अपनाते हुए भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में आज की युवतियां सशक्त भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि बालिकाओं ने अनेक नए कैरियर विकल्पों को चुना है, जो भविष्य में समाज और देश को नई दिशा देंगे।
पुष्कर मेले के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी ने बताया कि यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है, जिसे भव्य और यादगार बनाने के लिए पर्यटन विभाग विशेष प्रयास कर रहा है।
समारोह में मेयो कॉलेज जनरल काउंसिल के अध्यक्ष गज सिंह जोधपुर ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान मीरां सदन की जीविका निशांत गुप्ता को वर्ष 2025-26 के लिए स्कूल कप्तान के रूप में चुना गया।