कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 7 माह में 924.32 करोड़ की लागत से झोटवाड़ा की बदली फिजां

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 7 माह में 924.32 करोड़ की लागत से झोटवाड़ा की बदली फिजां


-सड़कों, सीवरेज सहित कई क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य
जयपुर टाइम्स
जयपुर। कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार व झोटवाड़ा के विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में झोटवाड़ा में जनवरी 2024 से लेकर अब तक झोटवाड़ा विधानसभा में ₹ 924.32 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं। जिसमें झोटवाड़ा में ₹188 करोड़ की लागत से हो रहा सड़कों का विकास, सीवरेज की समस्या दूर करने ₹ 35 करोड़ की लागत से सीवर लाइन का विस्तार,  ₹164 करोड़ रुपए की लागत से झोटवाड़ा के हर घर स्वच्छ जल की व्यवस्था, ₹3.25 करोड़ की लागत से झोटवाड़ा विधानसभा के 14 राजकीय विद्यालयों का कायाकल्प,  ₹18.69 करोड़ की लागत से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर शेड्स की व्यवस्था शामिल है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे देश के विकास के लिए काम करते हैं। उनसे ही प्रेरणा लेकर मैंने झोटवाड़ा के निरंतर विकास का संकल्प लिया है। झोटवाड़ा में जनवरी माह से अब तक (जुलाई) हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कर्नल ने बताया कि झोटवाड़ा में सीवर की समस्या के समाधान के लिए ₹35 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने का कार्य जारी है। झोटवाड़ा की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा मिले इसके लिए ₹188 करोड़ की लागत से पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का विकास हो रहा है। इसी के साथ ही ₹164 करोड़ रुपए की लागत से हर घर स्वच्छ जल के प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार राजस्थान समेत झोटवाड़ा के जन-जन के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। यहां के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने सरकार अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बेहतर आवागमन के लिए नगरीय बस सेवाएं, आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन ट्रेनों का ठहराव करवाया गया। बजट में झोटवाड़ा विधानसभा के लिए सेटेलाइट हॉस्पिटल, 87 करोड़ रुपए की लागत से 4 लेन आरओबी, 15 करोड़ रुपए की लागत से आरयूबी, 50 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर रोड, आयुष्मान मॉडल सीएचसी एलिवेटेड रोड का रोडमैप प्रस्तावित है।