राजस्थान की महिला खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

हैण्डबॉल में पहली बार जीता गोल्ड मेडल के साथ जीती चैम्पियनशिप ट्रॉफी
जयपुर। हैण्डबॉल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ की ओर से 15 से 19 मार्च तक वाराणसी में आयोजित 51 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैण्डबॉल प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने इतिहास में पहली बार गोल्ड मेडल के साथ चैम्पियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया।
राजस्थान हैण्डबॉल संघ के सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान का खिताबी मुकाबला इंडियन रेलवे के साथ खेला गया। राजस्थान ने इंडियन रेलवे को कड़े संघर्ष में 37 - 30 के स्कोर से मात देकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले राजस्थान ने सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा को 26 - 23, क्वार्टर फाइनल में चण्डीगढ़ को 12 - 06 व प्री क्वार्टार मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 18 - 07 के स्कोर से शिकस्त देकर खिताबी सफर पूरा किया।
लीग मैच में राजस्थान ने पाण्डुचरी, केरला व त्रिपुरा को शिकस्त दी।
खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मंगलवार को सवाईमान सिंह स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी द्वोणाचार्यी एवं महाराणा प्रताप से सम्मानित वीरेन्द्र पूनिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
हैण्डबॉल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के महासचिव तेजराज सिंह ने बताया िकइस साल राजस्थान की पुरूष वर्ग की टीम ने भी गोल्ड मेडल अर्जित किया था।
इस मौके पर राजस्थान हैण्डबॉल संघ के उपाध्यक्ष मयंक भाटिया, हैण्डबॉल प्रशिक्षक मनीषा राठौड़ सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे।