विराटनगर को कोटपुतली बहरोड़ में जोडने का विरोध प्रदर्शन
विराटनगर तहसील को जयपुर में ही यथावत रखा जाए:::विराटनगर की जनता
भाबरू।लुहाकना कला में ग्रामीणों की सर्व समाज की बैठक दिनाराम भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिसमे ग्रामीणों की एक ही स्वर में आवाज उठी की विराटनगर की जनता को जयपुर में ही रखा जावे ।भारतीय किसान संघ जिला सह मंत्री भगवत सिंह ने बताया की विराटनगर की जनता में कोटपुतली बहरोड़ में जोडने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। विराटनगर की जनता को जयपुर में ही रखा जावे। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए अन्यथा विराटनगर की जनता को मजबूरन सिविल लाइन का घेराव करना पड़ेगा ।इस मौके पर सूरजमल कुम्हार, लक्ष्मीनारायण शर्मा, चौथमल चनिजा ,बाबूलाल कुम्हार, संतराम बलाई, भागीरथ मल रैगर ,जयराम जाट, संग्राम सिंह ,रूडमल जाट ,कल्याण सहाय, भगत राजू कोली,कमलेश स्वामी ,श्रीराम कोली,रोहितास कोली ,जगदीश भगत,रामवतार रैगर ,तेजसिंह ,भगवान सहाय यादव, मालीराम रैगर ,राजू बलाई, सुरजमल कोली ,कालू स्वामी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।