राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री बिट्टू का तीखा हमला: पप्पू या शातिर? कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
जयपुर, 23 सितंबर: रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे आरोप लगाए। जयपुर में एक शूटिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी "पप्पू हैं या बेहद शातिर इंसान"। बिट्टू ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सिखों को देश के खिलाफ हथियार उठाने के लिए उकसाना चाहते हैं।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब 10 सितंबर को अमेरिका में राहुल गांधी ने सिख समुदाय की चिंताओं का जिक्र किया था कि उन्हें भारत में पगड़ी और कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिट्टू ने राहुल गांधी को "देश का सबसे बड़ा आतंकवादी" कहा था।
जयपुर में बिट्टू के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इस पर बिट्टू ने कहा कि वे राहुल गांधी को उनसे ज्यादा जानते हैं, क्योंकि उन्होंने 15 साल उनके साथ काम किया है। बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी का परिवार सिखों के धर्मस्थलों पर हमले कर चुका है, फिर भी राहुल खुद दरबार साहिब पर पगड़ी पहनकर मत्था टेकते हैं।
बिट्टू ने राहुल गांधी के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि सिख समुदाय को किसी ने गुरुद्वारे जाने से नहीं रोका है और इस तरह की बातें सिर्फ आग में घी डालने जैसा है।